Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 01:36 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ओमान दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सुल्तान कबूस स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में भारतीय समुदाय के करीब 34 हजार लोगों को संबोधित किया। मोदी ने औमन में रहने वाले भारतियों की तारिफ करते हुए कि, ओमान में रहने वाले आठ लाख भारतीय सद्भावना दूत हैं जिन्होंने देश के विकास में योगदान दिया है।
आज मस्कट में शिव मंदिर और सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद जाएंगे। मोदी दुबई से यहां पहुंचे। वह काउंसिल ऑफ मिनिस्टर के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल सईद और अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सईद से भी मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ओमान के के प्रमुख उद्योगपतियों से आज यहा मुलाकात करेंगे और भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंधों बढ़ावा देने की बात पर जोर देंगे।
पीएम यहां कई कंपनियों के सीईओ से मुलाकात भी करेंगे।तीन एशियाई देशों की यात्रा का यह उनका अंतिम पड़ाव है। यहां वह अोमान के सुल्तान कबूस बिन सैन अल सैद, उप प्रधानमंत्री बिन मसूद अल सईद से मुलाकात करेंगे।
...