ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 01:17 AM IST


ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन 7 और 8 सितंबर तक चलेगा। जिसका आयोजन नीति गडकरी की तरफ से किया जा रहा है। इस सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और रविशंकर प्रसाद सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया।
Sep 7, 2018, 1:36 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

भारत में पहला ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन का आगाज शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इससे व्यापार को रफ्तार मिलेगा और  रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।  उन्होने आगे कहा कि बेहतर गतिशीलता अच्छी नौकरियां, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा सकती है और जीवन की गुणवत्ता को सुधार सकती है।

पीएम मोदी ने सम्मेलन के दौरान अर्थव्यवस्था पर फोकस करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 'मूव' कर रही है। हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था हैं। हम 100 स्मार्ट शहरों का निर्माण कर रहे हैं। हम तेजी से सड़कों, हवाई अड्डों, रेल लाइनों और बंदरगाहों का निर्माण कर रहे हैं।

बता दें कि मोबिलिटी क्षेत्र में आने वाले बदलावों की वजह से भारत अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर पाएगा और देश के नागरिकों के जीवन को सुगम किया जा सकेगा। दुनियाभर से करीब 2,200 भागीदार इस सम्मेलन में  शामिल हुए है। सम्मेलन में कई प्रमुख कंपनियों-महिंद्रा इलेक्ट्रिक, हीरो साइकिल्स, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, ओला, मारुति सुजुकी, होंडा, टोयोटा, बॉश, सन मोबिलिटी के प्रतिनिधि ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया।

...

Featured Videos!