Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:06 PM IST
भारत में पहला ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन का आगाज शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इससे व्यापार को रफ्तार मिलेगा और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने आगे कहा कि बेहतर गतिशीलता अच्छी नौकरियां, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा सकती है और जीवन की गुणवत्ता को सुधार सकती है।
पीएम मोदी ने सम्मेलन के दौरान अर्थव्यवस्था पर फोकस करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 'मूव' कर रही है। हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था हैं। हम 100 स्मार्ट शहरों का निर्माण कर रहे हैं। हम तेजी से सड़कों, हवाई अड्डों, रेल लाइनों और बंदरगाहों का निर्माण कर रहे हैं।
बता दें कि मोबिलिटी क्षेत्र में आने वाले बदलावों की वजह से भारत अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर पाएगा और देश के नागरिकों के जीवन को सुगम किया जा सकेगा। दुनियाभर से करीब 2,200 भागीदार इस सम्मेलन में शामिल हुए है। सम्मेलन में कई प्रमुख कंपनियों-महिंद्रा इलेक्ट्रिक, हीरो साइकिल्स, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, ओला, मारुति सुजुकी, होंडा, टोयोटा, बॉश, सन मोबिलिटी के प्रतिनिधि ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया।
...