Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:46 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के गुजरात के दौरे पर हैं । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद में आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस 750 करोड़ वाले नवनिर्मित सरदार पटेल अस्पताल का लोकार्पण किया। यह अस्पताल कई सारे विशेषताओं से लैश है -
- इस अस्पताल में कुल 528 करोड़ रुपये की लागत से बने 17 फ्लोर वाले इस अस्पताल में कुल 1500 बेड है।
- कुल 1500 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में 1300 बेड जनरल वार्ड है।
- यहीं नहीं 200 बेड एग्जीक्यूटिव क्लास में भी बनाए गए है।
- यहां मरीजो को मेडिकल रिकॉर्ड नंबर कार्ड दिया जाएगा जिसमें मरीज का पूरा मेडिकल ब्यौरा दर्ज होगा।
- यह अस्पताल पूरी तरह से डिजिटल है... जहां पर मरीज को एक जगह से दूसरी जगह जाने पर पर्चे की जरूरत नहीं होगी।
- अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाओं सहित कुल 32 ऑपरेशन थिएटर होंगे।
- साथ ही अस्पताल में 139 बेड आईसीयू में मुहैया कराए गए है।
- यहां पर पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों को विश्वस्तरीय मेडिकल उपकरणों के साथ साथ तमाम जरूरी अनुभव सीधे मुहैया हो सकेंगे।
इस अस्पताल में नौकरी पर रखे गए मेडिकल सहायक स्टाफ यहां की सुविधाओं को लेकर बेहद उत्साहित है। इस अस्पताल की एक और खास बात है कि इसके भवन की टॉप पर हेलीपैड की सुविधा है जिससे एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी यहां पर मिल सकेगी।
...