Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:35 PM IST
भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारते के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की दोनों नेताओं ने यूपी के मिर्जापुर में सौर ऊर्जा संयत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। बता दें कि अबतक की ये स्थापित सौर ऊर्जा परियोजना प्रदेश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है।
सौर ऊर्जा परियोजना में 75 मेगावाट के इस सोलर प्लांट पर करीब 560 करोड़ रुपया खर्च हुआ है. इस संयत्र से रोजाना पांच लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है. जिससे करीब डेढ़ लाख परिवारों को बिजली मिल सकेगी।
ये संयंत्र करीब 388 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। रविवार को राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का उद्घाटन किया था. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 23 देशों के प्रमुखों भी शआमिल थे।
बता दें कि पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वारणसीय में 55 करोड़ 72 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 718.87 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
...