Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 11:16 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री आज दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां सबसे पहले पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। यहां 35 मिनट रुकने के बाद प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे।
यहां बाबतपुर फोरलेन पर रोड शो करते हुए रिंग रोड स्थित वाजिदपुर गांव में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दस परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे इसके साथ ही 7 नई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और आज कई योजनाओं का यहां शिलान्यास होना है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। वारणसी के भवन और प्रतिष्ठानों को दीपावली की तरह ही रंगीन लाइट से सजाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आज देर शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इन योजनाओ का होगा उद्घाटन
इंटरसेप्शन डाइवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क एट रामनगर-वाराणसी', आईडब्ल्यूटी, किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देईपुर, किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट, दीनापुर, शहरी विद्युत सुधार कार्य, पूर्व राष्ट्रीय मार्ग संख्या-7 पड़ाव रामनगर (टेगरा मोड़) मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, लहरतारा-काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मार्ग पर उपरिगामी फुटपाथ का निर्माण, वाराणसी में हेलीपोर्ट का निर्माण, वाराणसी में सर्किट हाउस में प्रथम तल पर प्रस्तावित मीटिंग हाल का निर्माण ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कार्य आदि परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
...