Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:33 AM IST
दूसरे चरण के लिए मंगलवार को अहमदाबाद प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल को रोड शो करने के लिए पुलिस प्रशासन ने इजाजत देने से मना कर दिया है। इस फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगढ़ सकती है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन का कहना है कि चुनाव आयोग रोड शो की इजाजत नहीं देता है।
बता दें कि रोड शो भीड़भाड़ वाले इलाके में होने थे जिससे लोगों को काफी परेशानी होती। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों दलों ने जिन इलाकों में रोड शो निकालने की अनुमति मांगी थी उससे वह आपस में टकरा जाते और तनाव पैदा होने की आशंका थी।
2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से बीजेपी जीत दर्ज की थी। बता दें कि वडोदरा को सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है। बता दें कि वडोदरा में बीजेपी की दस सीटों पर राजस्व है। वहीं कांग्रेस भी सीटे जीतने के लिए कड़ी महनत कर रहीं है। बहरहाल बीजेपी का मानना है कि वो इस साल भी जीत पर कायब रहेगी।
गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन होगा। 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे इस चरण में 93 सीटों के लिए मतदान होगा।
...