Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:08 PM IST
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) ‘ट्यूबरकुलोसिस फ्री इंडिया अभियान’ का उद्घाटन करेंगे। यह अभियान राष्ट्रीय सामरिक योजना- एनएसपी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।
इस समिट का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूर्वी एशिया के क्षेत्रीय कार्यालय और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की ओर से किया जा रहा है।
टीबी मुक्त भारत अभियान मिशन मोड में संचालित किया जायेगा। इसे टीबी समाप्त करने की राष्ट्रीय रणनीतिक योजना के कार्यक्रमों से जोड़ा जायेगा। टीवी जैसी बीमारी के लिए नेशनल स्ट्रेटजिक प्लान (एनएसपी) इसके लिए एक लक्ष्य रखेगा। इसके लिए आने वाले 3 सालों तक 12000 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। एनएसपी का लक्ष्य सभी टीबी मरीजों को बेहतर सुविधाएं देना और उसको इसके बचाव को लेकर जागरुक भी करेंगे।
1997 से लेकर अब तक करीब 2 करोड़ लोगों का इस मिशन के तहत इलाज किया जा चुका है। बता दें कि टीबी एक आम और कई मामलों में घातक संक्रामक बीमारी है जो माइक्रोबैक्टीरिया, आमतौर पर माइकोबैक्टीरियम तपेदिक के विभिन्न प्रकारों की वजह से होती है।
...