प्रधानमंत्री मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 07:06 PM IST


प्रधानमंत्री मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाइब्रैंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी समेत 19 बड़े उद्योगपति समारोह में शामिल रहें। हालांकि इस समारोह में अनिल अंबानी नदारद रहे।
Jan 18, 2019, 1:15 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में शुक्रवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के नौवें संस्करण का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का आयोजन गांधीनगर में 18 से 20 जनवरी तक किया जा रहा है।

पीएम मोदी आज दोपहर में विभिन्न देशों के राष्ट्र प्रमुखों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। शिखर सम्मेलन में इस बार पांच देशों के प्रमुख, 30,000 से अधिक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें कई भारतीय और विदेशी कंपनियों के प्रमुख, सीईओ शामिल हो रहे हैं। भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, उदय कोटक, कुमार मंगलम बिड़ला, गोतम अदाणी, आदि गोदरेज और पंकज पटेल जैसे जाने माने उद्योगपतियों के नाम शामिल है।

जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में करीब 15 लाख लोग और 100  से ज्यादा देशों के 3000 प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इस सम्मेलन में पाकिस्तान से कोई भी प्रतिनिधि नहीं आएगा।

बता दें कि इस सम्मेलन की शुरुआत 2003 में बतौर राज्य का सीएम रहते नरेंद्र मोदी ने की थी। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन राज्य की राजधानी के एक मैदान के लगभग दो लाख वर्गमीटर क्षेत्र में हो रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल और अत्याधुनिक सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल का उद्घाटन किया था। जो 528 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इस अस्पताल में कुल 1500 बेड है।

...

Featured Videos!