प्रधानमंत्री मोदी ने इमरान खान को दी जीत की बधाई

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:52 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने इमरान खान को दी जीत की बधाई

पाकिस्तान में नए सरकार के गठन की तैयारियां
Jul 31, 2018, 11:07 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में तहरीक-ए- इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को जीत की बधाई दी है। पीएम मोदी ने टेलीफोन पर  बात-चित के जरिए पाकिस्तान में  सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरने के लिए उन्हें बधाई दी है।  इसके साथ ही पीएम ने ये उम्मीद जताई कि इमरान खान की जीत से पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़े और मजबूत होंगी।

पीएम मोदी ने पूरे क्षेत्र में शांति एवं विकास की अपनी दृष्टि भी दोहराया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है। इनकी पार्टी को 270 में से 116 सीटें मिली है।हालांकि सामान्य बहुमत हासिल करने के लिए उनकी पार्टी 22 सीटों से दूर है। वहीं पीएमएल ने इस चुनाव में 61 सीटे हासिल की है जबकि पीपीपी ने 40 सीटे, एमएमए को 8 और एमक्यूएम को 8 सीटे मिली। तहरीक-ए- इंसाफ पार्टी बहुमत साबित करने के लिए छोटे व निर्दलिय पार्टियों से सहयोग की बात कर रही है। बता दें कि इमरान खान प्रधानमंत्री के रूप में 11 अगस्‍त को शपथ लेंगे और पार्टी सरकार बनाने के लिए आवश्‍यक संख्‍या जुटा लेगी।

...

Featured Videos!