एलपीजी और सीएनजी की कीमतों में इजाफा, अब खर्च करने होंगे इतने रुपये...

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:35 PM IST


एलपीजी और सीएनजी की कीमतों में इजाफा, अब खर्च करने होंगे इतने रुपये...

महंगाई से बेहाल आम जनता को अब एलपीजी और सीएनजी के लिए भी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। सरकार ने दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 2.89 पैसे का इजाफा किया है तो वहीं 1.70 रुपये की बढ़ोतरी की है।
Oct 1, 2018, 9:40 am ISTNationAazad Staff
LPG
  LPG

लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब एलपीजी और जीएनजी की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है। वहीं, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्तूबर में 59 रुपये महंगा हो गया है। बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर यानी की आज से लागू कर दी गई है।

वहीं सीएजी की कीमत दिल्ली में 1.70 रुपये प्रति किलो की दर्ज से बढ़ाई गई है। जिससे दिल्ली में एक अक्टूबर से कीमत 44.30 रुपये प्रति किलो हो जाएगी। जबकि नोएडा और गाजियाबाद में 1.95 रुपये प्रति किलो पर इजाफा किया गया है, जिससे यहां एक किलो सीएनजी के दाम 51.25 रुपये हो गए है।

इंडियन ऑयल ने एक बयान जारी कर कहा है कि गैस सिलेंडर की कीमत में इज़ाफ़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उछाल को देखते हुए लिया गया है। सब्सिडी सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को अब  879 रुपए देने होंगे। इसलिए उपभोक्ता के बैंक खाते में 376.60 रुपए प्रति सिलेंडर जाएंगे। जबकि अभी तक 320.49 रुपए प्रति सिलेंडर उपभोक्ता के खाते में जमा होते थे। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस (पीएनजी) का दाम 10 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी।

...

Featured Videos!