जम्‍मू-कश्‍मीर में 22 साल बाद लागू होगा राष्‍ट्रपति शासन

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:34 AM IST


जम्‍मू-कश्‍मीर में 22 साल बाद लागू होगा राष्‍ट्रपति शासन

जम्‍मू-कश्‍मीर में 22 साल बाद एक बार फिर से राष्‍ट्रपति शासन लागू किया जा रहा है इसकी घोषणा आज की जाएगी। जम्‍मू-कश्‍मीर में साल 1990 से अक्टूबर 1996 तक राष्ट्रपति शासन रहा था।
Dec 19, 2018, 12:23 pm ISTNationAazad Staff
President Of India, Ramnath Kovind
  President Of India, Ramnath Kovind

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा और इसकी घोषणा राज्यपाल शासन खत्म होने के साथ कर दी जाएगी।  बता दें कि राज्य में 19 दिसंबर को राज्यपाल शासन खत्म हो रहा है। यानी की राज्य में 20 दिसंबर से राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में छह महीने से राज्यपाल शासन लागू है जिसकी अवधि आज खत्म होने जा रही है। इसी के मद्दे नजर राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सिफारिश की है कि वे राज्य में राष्‍ट्रपति शासन लागू कर दें। उल्लेखनीय है कि बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद कोई भी दल सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने को तैयार नहीं था। ऐसे में 20 जून से राज्य में राज्यपाल शासन लागू किया गया था।

राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाने के बाद राज्यपाल की सारी विधायी शक्तियां संसद के पास चली जाती है। ऐसे में जम्‍मू-कश्‍मीर से जुड़े किसी भी नए कानून बनाने का अधिकार संसद के पास होगा। राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद राज्यपाल अपनी मर्जी से नीतिगत और संवैधानिक फैसले नहीं कर सकते। इसके लिए उन्हें केंद्र से अनुमति लेनी होगी।

...

Featured Videos!