Friday, Jan 24, 2025 | Last Update : 01:03 PM IST
दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह’ का आज आयोजन किया जाना है। इस दौरान सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 140 कलाकारों को पुरस्कार दिया जाएगा।
हालांकि इस पुरस्कार को लेकर विवाद उत्पन हो गया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता इस समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान कर चुके हैं। इस वहिष्कार की वजह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का आयोजन में केवल एक घंटे तक शामिल होने से जुड़ा है। कलाकारों का कहना है कि अगर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आयोजन में एक घंटे के लिए आते है तो इस दौरान वह सिर्फ 11 विजेताओं को ही पुरस्कृत कर पाएंगे। जिसके बाद अन्य कलाकारों ने पुरस्कार समारोह में शामिल ना होने का फैसला किया है।
वैसे अब तक राष्ट्रपति प्रत्येक विजेता को खुद ये सम्मान देते आए हैं। इसी के चलते नाराजगी जाहिर करते हुए अन्य कलाकारों का यहां तक कहना है कि बीते साल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी हर एक विजेता को पुरस्कार दिए थे। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद सिर्फ 11 विजेताओं को पुरस्कार देंगे। इसके बाद अन्य अवॉर्ड सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दिए जाएंग।
...