राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद के दोनों सदनों को करेंगे संबोधित

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 02:01 PM IST


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद के दोनों सदनों को करेंगे संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार संसद के सेंट्रेल हॉल में सुबह ११ बजे लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन के जरिए राष्ट्रपति मोदी सरकार के ५ साल के एजेंडे को देश के सामने रखेंगे।
Jun 20, 2019, 10:23 am ISTNationAazad Staff
President Ramnath Kovind
  President Ramnath Kovind

आज संसद के बजट सत्र का चौथा दिन है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। उनका संबोधन सुबह ११ बजे से शुरू हो जाएगा। राष्ट्रपति के भाषण के साथ ही दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू हो जाएगी।

हालांकि लोकसभा का सत्र १७ जून को शुरू हो गया था। १७ से १८ जून तक नए सांसदों ने शपथ ली थी, जबकि राज्यसभा का सत्र कल से शुरू होगा।  इस सत्र में सरकार का मकसद तीन तलाक समेत १० महत्वपूर्ण अध्यादेशों को पारित कराकर कानून में तब्दील करने की होगी। ५ जुलाई को बजट पेश किया जाएगा और २६ जुलाई को संसद सत्र खत्म हो जाएगा।

गौरतलब है कि बुधवार को राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला को निर्विरोध रूप से लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव का सदन ने समर्थन किया, जिसके बाद हर किसी ने नए लोकसभा स्पीकर को बधाई दी। वहीं मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय भी कराया गया जिसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार को दिन भर के लिए स्थगित रही।

...

Featured Videos!