राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपालों का किया तबादला, आनंदीबेन पटेल को सौंपी गई यूपी की जिम्मेदारी

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 06:26 PM IST


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपालों का किया तबादला, आनंदीबेन पटेल को सौंपी गई यूपी की जिम्मेदारी

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक ६ राज्यपालों की नियुक्ति की सूचना जारी की गई है । जिस दिन राज्यपाल पदभार ग्रहण करेंगे उसी दिन से यह नियुक्तियां प्रभावी होंगी।
Jul 20, 2019, 3:35 pm ISTNationAazad Staff
Ramnath Kovind
  Ramnath Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कई राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति की है तो कुछ राज्यपालों का तबादला किया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक कुल ६ राज्यपालों की नियुक्ति की सूचना जारी की गई है।

आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है मालूम हो कि आनंदीबेन पटेल अभी मध्य प्रदेश की राज्यपाल हैं। हालांकि अब उनका तबादला उत्तर प्रदेश कर दिया गया है।  इसी तरह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन का भी तबादला किया गया है उन्हें मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया जाएगा। जबकि फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं आर.एन रवि को नगालैंड का राज्यपाल बनाया गया है।

जबकि जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और नगालैंड के राज्यपाल पद्मनाभ आचार्य का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

बता दें कि अगले दो महीनों में पांच अन्य राज्यों के भी राज्यपाल इनमें महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव का कार्यकाल २९ अगस्त को, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा का ३० अगस्त को, कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला का ३१ अगस्त को, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का ३ सितंबर को और केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम का कार्यकाल ४ सितंबर को समाप्त हो रहा है।

...

Featured Videos!