Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:35 AM IST
आज देश भर में ईद उल फितर का त्यौहार पूरे जश्न का साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मैं सभी लोगों और खासकर देश और विदेश में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘रोजेदारों की इबादत के बाद पवित्र रजमान महीने का समापन उत्सव मनाने का मौका है. मैं कामना करता हूं कि इस अवसर पर हमारे समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़े.’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि ईद मुबारक! ईद का यह दिन हमारे समाज में एकता और सद्भाव के बंधन को मजबूत कर दे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 27 मई को मन की बात का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है जिसमें उन्होंने ईद और रमजान के महीने के बारे में बताया और शुभकामनाएं दी है।
...