राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय’ मेले का किया उद्घाटन

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:45 PM IST

२०० देशों के सात हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल

२०० देशों के सात हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल
Nov 15, 2017, 12:39 pm ISTNationAazad Staff
Ram Nath Kovind
  Ram Nath Kovind

दिल्ली में ३७वें अंतरराष्ट्री मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोवींद ने मंगलवार को दिल्ली में किया। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोवींद ने कहा कि वैशविक व्यपार में भारत का रुतबा लगातार बढ़ रहा है। भारत ने उदारवादी नियम वाले अंतराष्ट्रीय व्यापार को अहमियत दी है।  

 इस बार इस मेले के अंतरगत प्वेलीयन मेले में कई राज्यों को जगह दी गई है। हालांकि मेले में आए दर्शको ने जहग की कमी का जिक्र किया है। बहरहाल मेले में आए दर्शको के उत्शाह में आए लोगों में कोई कमी नही देखी गई।

मेला १८ से २७ नवंबर तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।  २२ देशों के ७००० प्रतिभागी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। यह मेला १४ दिन चलेगा। इस बार मेले का विषय स्टाटप इंडिया स्टेनडप इंडिया है। इस मेले का झारखंड भागीदार है। मेले में ३००० से ज्यादा विदेशी कम्पनिया भाग ले रही है।

...

Featured Videos!