राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद-उल-अजहा की बधाई

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 06:39 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद-उल-अजहा की बधाई

आज देश भर में ईद-उल-अजहा यानी की बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
Aug 12, 2019, 11:26 am ISTNationAazad Staff
Eid Al Adha
  Eid Al Adha

देशभर में आज ईद-उल-अजहा मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, 'ईद-उल-अजहा के अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा ईद-उल-जुहा प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है। आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है।

पीएम मोदी ने भी ट्वीट करते हुए देशवासियों को बाधाई दी उन्होंने लिखा - 'ईद-अल-अजहा के अवसर पर मेरी तरफ से शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि यह त्यौहार हमारे समाज में शांति और खुशी की भावना को बढ़ाएगा. ईद मुबारक।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मौके पर ट्वीट किया, और 'सबको ईद की मुबारकबाद’ दी। बता दें कि आज राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे है। यहां बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

...

Featured Videos!