पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज 'भारत रत्न’ से किया जाएगा सम्मानित

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 05:43 AM IST

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज 'भारत रत्न’ से किया जाएगा सम्मानित

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ८ अगस्त को भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन में उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दिया जाएगा।
Aug 8, 2019, 10:41 am ISTNationAazad Staff
Pranab Mukherjee
  Pranab Mukherjee

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें ये सम्मान दिया जाएगा। बता दें इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत तीन नामचीन हस्तियों नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को ७० वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर २५ जनवरी २०१९ को भारत रत्न देने का ऐलान किया था।

साल २०१७ में राष्ट्रपति पद से रिटायर हुए प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का फैसला चौंकाने वाला रहा।दरअसल, प्रणब मुखर्जी की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से होती रही है, जो अपने पूरे राजनीतिक जीवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के खिलाफ लड़ते रहे। हालांकि, प्रणब मुखर्जी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध रहे हैं।

नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को मरणोपरांत इस पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित -

भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो सामाजिक जीवन में सर्वोच्च योगदान के लिए दिया जाता है। भारत सरकार ने इस साल प्रणब मुखर्जी के अलावा नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भी भारत रत्न देने का ऐलान किया था।नानाजी देशमुख भारतीय जनसंघ के विचारक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं, तो वहीं भूपेन हजारिका प्रसिद्ध असमिया कवि और संगीतकार थे। नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है।

...

Featured Videos!