Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 04:22 AM IST
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी द्वारा सोमवार को सिंध के थार की हिंदू महिला कृष्णा को जनरल सीनेट सीट के लिए नोमिनेटेड (मनोनीत) किया गया है। नगरपारकर जिले की कृष्णा कुमारी यह इगर इस चुनाव में विजई होती है तो वह मुस्लिम बहुल वाले पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सीनेटर बन जाएगी।
कृष्णा का जन्म 1979 में सिंध के नगरपारकर जिले के एक दूरदराज गांव में हुआ था. उनके परिवार के सदस्यों ने एक जमींदार की एक निजी जेल में करीब तीन साल गुजारे. चैनल के अनुसार कुमारी ने 16 वर्ष की उम्र में लालचंद से विवाह किया था और उस समय वह नौंवी ग्रेड की पढाई कर रही थीं. हालांकि उन्होंने अपनी पढाई जारी रखी और वर्ष 2013 में उन्होंने सिंध विश्वविद्यालय से समाज शास्त्र में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।
गौरतलब है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने देश की राजनीति में पहले भी कई राजनेता दिए हैं। पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो, पहली महिला विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और नेशनल असेंबली की पहली महिला स्पीकर फहमिदा मिर्जा भी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से आती हैं।
...