Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 12:39 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा के पोस्टर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। गाजियाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगाए गए है। इन पोस्टर के जरिए रॉबरट वाड्रा से गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की गई है। पोस्टर पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है- 'गाजियाबाद करे पुकार, राबर्ट वाड्रा अबकी बार। बता दें कि निवेदक के तौर पर गाजियाबाज युथ कांग्रेस का नाम लिखा हुआ है।
ये पहली बार नहीं है कि रॉबर्ट वाड्रा का नाम चुनावी माहौल में पोस्टर पर लगाया गया है इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी ऐसा ही पोस्टर लगाया गया था। जिसमें उन्हें चुनाव लड़ने की अपील की गई थी। हालांकि, शाम होते होते वे पोस्टर उतार लिए गए थे।
वाड्रा इससे पहले राजनीति में आने का इशारा सोशल मीडिया के जरिए कर चुके है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वे सही समय का इंतजार कर रहे है। बता दें कि राबर्ट वाड्रा को लेकर कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
...