मुरादाबाद में लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर, लोकसभा चुनाव लड़ने का मिला न्यौता

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:25 PM IST

मुरादाबाद में लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर, लोकसभा चुनाव लड़ने का मिला न्यौता

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा को युवा कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए पोस्टर लगाए गए है। इस पोस्टर में लिखा गया है वाड्रा जी मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है।
Feb 25, 2019, 12:50 pm ISTNationAazad Staff
Robert Vadra
  Robert Vadra

आगामी लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है सभी पार्टियां अपने स्तर पर रैलियों को संबोधित करती नजर आ रही है तो वहीं इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के लिए यूपी के मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग उठी है। बता दें कि यूपी के मुरादाबाद में कई जगह पोस्टर लगाए गए है जिसमें लिखा गया है कि वाड्रा जी मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है।

गौरतलब है कि ये पोस्टर ऐसे समय में लगाए गए है जब वाड्रा ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति में आने के संकेत दिए थे। उन्होंने लिखा था कि  'देश के विभिन्न हिस्सों में काम करते हुए, बहुत दिन रहते हुए मुझे उन लोगों के लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली। खास तौर पर यूपी में, जहां मेरी छोटी सी कोशिश बहुत से परिवर्तन कर सकती है।

मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया।  इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि एक बार मेरे उपर लगे सभी आरोप हट जाए तो मैं बड़े स्तर पर लोगों की सेवा में लगूंगा।  वहीं  कांग्रेस ने वाड्रा के राजनीति में आने की संभावना से इनकार किया है।

...

Featured Videos!