Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:23 PM IST
आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए राजनीति सियासत में घमासान दिखता हुआ नजर आ रहा है। आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। राहुल गांधी के स्वागत के लिए राजधानी के जम्बूरी मैदान की ओर जाने वाले हर रास्ते को होर्डिंग-बैनर से पाट दिया गया है। यहां लगे कुछ पोस्टरों में राहुल को भगवान राम बताया गया है जबकि पीएम मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया है। रावण के दस शीर्ष में अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य नेताओं की तस्वीर लगाई गई है।
इसके साथ ही इस फोस्टर पर है, चौकीदार ही चोर है... 'चोरो तुम्हारी खैर नहीं हम राम भक्त हैं, चोरो के अलावा किसी से बैर नहीं’। वहीं लागाए गए कुछ होटिंगों में राहुल गांधी को राम भक्त बताया गया है इस तरह के पोस्टरों को देखते हुए बीजेपी ने आपत्ति जताई है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के इस तरह के पोस्टर हालही में बिहार की राजधानी पटना में भी लगाए जा चुके हैं। उन पोस्टर्स में भी राहुल गांधी को भगवान राम के रुप में दर्शाया गया था।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए आज राहुल गांधी भोपाल आ रहे हैं। राहुल गांधी जम्बूरी मैदान पहुंचेंगे जहां आभार सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान राहुल विधायकों और किसानों से बात कर सकते है। आभार सम्मेलन के बाद गांधी जम्बूरी मैदान से हेलीकॉप्टर से हवाईअड्डे और वहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हो रहे इस बड़े आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं ने राजधानी को बैनर पोस्टर से पाट दिया है। हर तरफ कांग्रेस के ही बैनर-पोस्टर व झंडे नजर आ रहे हैं।
...