Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:29 AM IST
कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी की ताजपोशी को लेकर सवाल खड़े करने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस सचिव नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के आंतरिक चुनाव को धोखा और ढ़कोसला करार दिया है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि वंशवाद के खिलाफ अपनी राजनीति की लड़ाई को जारी रखेंगे। शहजाद पूनावाल ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी बेइज्जती की है । उन्होने ये भी कहा कि बेइज्जती करना इनके डीएनए में है।
शहजाद पूनावाला ने अपने बयान में कहा कि जब मैंने वंशवाद की राजनीति और राहुल गांधी की ताजपोशी के खिलाफ आवाज उठाई तो कहा गया कि मैं पार्टी का सदस्य नहीं हूं। मैंने साबित कर दिया कि वे झूठ बोल रहे हैं। पूनावाला ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस ने उस वक्त सरदार पटेल का अपमान किया था तो आज मुझे भी वैसा ही महसूस हो रहा है।
गौरतलब है कि पूनावाला ने अपने बयान में कहा था कि पार्टी में वंशवाद नहीं होना चाहिए और किसी भी परिवार के सिर्फ एक ही शख्स को टिकट मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह नियम सबके लिए होना चाहिए चाहे वह राहुल गांधी हों या फिर शहजाद पूनावाला।
वहीं गुजरात में रैलियों को संबोधीत करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षीय पार्टी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी की ताजपोशी पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला की पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ की है। इस तारीफ के बाद शहजाद ने भी ट्वीट कर मोदी को धन्यवाद कहा है।
...