Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 05:51 PM IST
राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश के कारण जहरीली हवा से राहत मिली है। दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश के साथ साथ हवा का स्तर भी बढ़ा है जिसकी वजह से बढ़ते प्रदूशण में भी कमी आई है। हवा की रफ्तार 8 से 13 किलोमीटर प्रतिघंटे दर्ज की गई । इसके साथ ही तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की आशंका जाताई गई हैं। इसके साथ ही अगले दो से तीन दिनों तक हवा का स्तर बढ़ेगा और अगले तीन दिनों में तापमान में भी काफी कमी भी देखने को मिल सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच सकता है। बहरहाल बारिश के कारण दिल्ली वालों को जहरीली हवा से कुछ हद तक तो राहत मिली है।
हाल ही में कश्मीर में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। वहीं, मौसम विभाग ने कश्मीर में 18 नवंबर को व्यापक बारिश होने और आने वाले दिनों में राज्य के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान जताया है।
...