Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:12 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस पास के सटे इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन दूषित व जहरीली होती जा रही है। राज्य में प्रदूषित हवा के प्रभाव से बचने के लिए कई तरह की चेतावनियां जारी की गई है।
इसके साथ ही बदलते मौसम को देखते हुए डॉक्टर अधिकतर घर में एयर प्यूरिफायर और N-95 फेस मास्क के इस्तेमाल की सलाह दे रहे है। प्रदूषण को कम करने के लिए नई दिल्ली के कई इलाको में एनडीएमसी ने एक पहल की है। इस पहल के तहत पेड़ों पर पानी छिड़का जा रहा है, ताकि उनपर जमी धूल हटाई जा सके, और शुद्ध हवा की सप्लाई हो सके।
बुधवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 366 थी, जो काफी आम दिनों के मुकाबले काफी खतरनाक है। वहीं आज दिल्ली के लोधी रोड इलाके में प्रदूषण सूचकांक पीएम 2.5 पर 214 और पीएम 10 पर 283 दर्ज किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर हवा की गुणवत्ता में तेजी से गिरावट की वजह बनेगा।
एक्सपर्ट के हवाले से लगातार इस प्रकार की चेतावनी दी जा रही है कि अगले दो दिन दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव जैसे क्षेत्रों में वायु प्रदूषण और अधिक बढ़ सकता है।
...