Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:01 AM IST
पीएनबी घोटाले के दोषी नीरव मोदी ब्रिटेन में है। इसकी पुष्टि के बाद भारत सरकार ने उसे डिपोर्ट करने की दरख्वास्त ब्रिटेन से की है। इसके साथ ही भारतीय हाई कमिशन ने प्रत्यर्पण का आग्रह भी भेजा है।
वहीं इस घोटाले में मेहुल चौकसी पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। मेहुल चौकसी को भारत में 2 अरब डालर के घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। जानकारी के लिए बाता दें कि मेहुल चौकसी नीरव मोदी का मामा है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों के खिलाफ जल्द से जल्द प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि मेहुल चोकसी के एंटीगुआ में होने की खबरें सामने आने के बाद सीबीआई ने वहां की सरकार से इस पर पुष्टि की मांग की थी।
सीबीआई ने पिछले सप्ताह एंटीगुआ प्राधिकरण को भेजे पत्र में भगोड़े कारोबारी के खिलाफ इंटरपोल के नोटिस और उसके मौजूदा ठिकाने के बारे में जानकारी मांगी. चौकसी ने नवंबर 2017 में एंटीगुआ की नागरिकता ली थी।
...