Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:25 PM IST
पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में भगोड़ा घोषित कारोबारी मेहुल चोकसी का इन दिनों कए वीडियों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियों के जरिए मेहुल चौकसी ने इडी द्वारा लगाए आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। इसके साथ ही चोकसी ने सरेंडर की खबरें का भी खंडन किया है। चोकसी ने कहा है कि सीबीआइ और ईडी उन्हें फंसा रही है।
अपनी संपत्ती को सीबीआई और ईडी द्वारा जब्त किए जाने के मामले को भी मेहुल चैकसी ने गैर-कानूनी बताया है। बता दें कि ईडी मेहुल चौकसी और उनकी कंपनियों की 41 प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है। जिनका मूल्य 1217 करोड़ रुपये है। इनमें मुंबई के 15 फ्लैट और और 17 ऑफिस शामिल है।
वहीं इस वीडियों में चौकसी ने पासपोर्ट को लेकर कहा कि पासपोर्ट अथॉरिटी ने मेरे पासपोर्ट को निलंबित कर दिया। 16 फरवरी को मुझे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि भारत को खतरे की वजह से मेरा पासपोर्ट निलंबित कर दिया। चौकसी ने कहा कि इसके बाद 28 फरवरी को उन्होंने पासपोर्ट ऑफिस को ई मेल किया और पासपोर्ट पर उनके पासपोर्ट पर लगे निलंबन को वापस ले लिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अभी तक पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।
...