Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:27 PM IST
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में बैंक के महाप्रबंधक रैंक के एक अधिकारी को कल देर रात गिरफ्तार किया है।
सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि उसने राजेश जिंदल नामक एक बैंक अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
जिंदल पीएनबी की ब्रेडी हाउस ब्रांच का अगस्त 2009 से मई 2011 के बीच प्रमुख था। गौरतलब है कि सीबीआई ने फायरस्टार इंटरनेशनल डायमंड ग्रुप के फाइनेंस अधिकारी विपुल अंबानी को भी गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने मंगलवार रात नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों के पांच पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार किया था। इससे पहले जांच एजेंसी ने पीएनबी के 10 अधिकारियों तथा नीरव मोदी एवं मेहुल चौकसी की कंपनियों के 18 कर्मचारियों से दिन में पूछताछ की थी।
...