PNB घोटालाः ईडी ने नीरव मोदी के 12 ठीकानों पर मारे छापे

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 01:19 AM IST


PNB घोटालाः ईडी ने नीरव मोदी के 12 ठीकानों पर मारे छापे

इस मामले में अबतक 12 लोगों को स्पेंड किया जा चुका है।
Feb 15, 2018, 1:05 pm ISTNationAazad Staff
ED
  ED

पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित एक ब्रांच में 11,500 करोड़ रुपए के फ्रॉड ट्रांजैक्शन मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में अरबपति ज्वैलरी डिज़ाइनर नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। देश में 10-12 जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है। ईडी ने सूरत में तीन, मुंबई में 4 और दिल्ली में दो ठिकानों पर छापा मारा है।

बैंक का आरोप है कि नीरव, उनके भाई निशाल, पत्नी अमी और मेहुल चीनूभाई चोकसी ने बैंक के अधिकारियों के साथ साज़िश रची और फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स को अंजाम दिया। सीबीआई ने नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी, भाई निशाल व मेहुल चौकसी के खिलाफ 16 जनवरी को 280.7 करोड़ रु. की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।

देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले में नीरव मोदी के अलावा तीन अन्य ज्वेलर्स-गीताजंलि, गिन्नी और नक्षत्र भी सीबीआई व ईडी की जांच के घेरे में आ गए हैं।

पीएनबी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस धोखाधड़ी व अवैध लेन-देन की सूचना दे दी है। यह घोटाला उजागर होने के बाद बुधवार को बीएसई में पीएनबी का शेयर 9.8 फीसदी नीचे आ कर 145.80 रुपए बंद हो गया। शेयर मार्केट में इस पर पैसै लगाने वालों को करोड़ो का घाटा हुआ है। 

...

Featured Videos!