Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:28 PM IST
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि था कि पीएनबी में एक और बड़े ओघटाले का मामला सामने आया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच से करीब 9.9 करोड़ रुपए का एक और ओटाला सामने आया है। पीएनबी की इसी ब्रांच से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से जुड़ा करीब 13 हजार करोड़ रुपए का खुलासा सामने आया है।यह घोटाला भी पीएनबी के मुंबई स्थित उसी ब्रैडी हाउस ब्रांच में किया गया जिसमें नीरव मोदी ने 12,700 करोड़ की धोखाधड़ी की थी।
सीबीआई के अनुसार, इस मामले में चांदरी पेपर एंड अलायड प्रॉडक्ट्स एंड प्राइवेट लिमिटेड को फर्जी तरीके से एलओयू जारी किया। आपको बता दें कि इस घोटाले को चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्ट्स नाम की कंपनी द्वारा अंजाम दिया गया।
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले दिनों सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 11400 करोड़ रुपए के घोटाले के जानकारी दी थी। घोटाले की शुरुआत 2011 में पीएनबी की मुंबई की ब्रैडी हाउस ब्रांच में हुई। 8 साल में हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स के जरिए विदेशी खातों में ट्रांसफर की गई।
...