Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 01:01 PM IST
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पिछले तीन साल के दौरान 11 लाख 13 हजार रोजगार पैदा हुए है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरीराज सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में लिखित जानकारी दी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत नए औद्योगिक इकाई में 25 लाख तक, ग्रामीण स्तर पर 25 प्रतिशत व शहरी स्तर पर 15 प्रतिशत की दर पर अनुदान दिया जाता है।महिला, अनुसूचित जाति व जनजाति, अल्पसंख्यक ,पूर्व सैनिको आदि को 35 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।
बैठक के दौरान केंद्र ने कहा है कि अबतक कितने लोग बेरोजगार है। इसकी पूरी जानकरी दो महिने में आ जाएगी। राज्यसभा में प्रशन काल के दौरान पूछे गए सवाल में श्रम और रोजगार मंत्री ‘संतोष गंगवा’ ने बताया कि 2006 से कितने लोग अभी तक बेरोजगार है इसका सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे के आधार पर ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि 2016 से ये आकड़े एकत्रित किए जा रहे है। इसके अलावा उन्होने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी है जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिला है।
...