यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, कई बड़े उद्योगपति करेंगे निवेश

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 11:18 PM IST


यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, कई बड़े उद्योगपति करेंगे निवेश

अगले पांच सालों में यूपी में लगभग 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा - गौतम अडानी
Feb 21, 2018, 12:04 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ में दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समाहरोह में  मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं।

इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी कोशिश डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाना है जिसमें हम लगातार कार्य कर रहे है। मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर कहा कि  यूपी में अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमट किया जा चुका है। दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव में मौजूद होगा। अंबानी ने कहा कि जियो अगले तीन साल में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इसी के साथ उन्होने कहा कि अगले एक साल में वे यूपी में एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां देंगे।

वहीं इस मौके पर उद्योगपति गौतम अडानी ने समिट में कहा कि हमारा ग्रुप यूपी में वर्ल्ड क्लास फूड पार्क, लोजिस्टिक पार्क खोलेगा. उन्होंने कहा कि यूपी में हमारा लक्ष्य सोलर पावर स्टेशन खोलने का प्लान है, साथ ही मेट्रो बनाने और यूनिवर्सिटी बनाने में भी निवेश करेंगे. अगले 5 साल में हम यूपी में करीब 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

इस समिट में कई बड़े बड़े उद्योगपति ने बड़े बड़े वादें किये है देखना ये दिलचस्प होगा कि आने वाले पांच सालों में यूपी की काया कितनी बदलती है।

...

Featured Videos!