मोदी का कांग्रेस पर वार

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:11 PM IST


मोदी का कांग्रेस पर वार

पीएम ने राहुल पर साधा निशाना, डोकलाम में चीन को झुकाया, लेकिन उन्होंने गले लगाया।
Nov 27, 2017, 1:44 pm ISTNationAazad Staff
Modi
  Modi

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के कच्छ इलाके से चुनावी रैली की शुरुआत की है।भुज की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा है। इस रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए डोकलाम से लेकर पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रिहाई तक से जुड़े कई मुद्दे पर कांग्रेस पर निशान साधा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस का घेराव करते हुए कहा कि कांग्रेस ने  गुजरात को हमेशा पराया माना है। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में इस बार लड़ाई विकास बनाम वंशवाद की है।

पीएम मोदी ने डोकलाम मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का घेराव करते हुए कहा कि जब भारतीय सेना डोकलाम में चीन की सेना के साथ आंख में आंख मिलाकर बात कर रही थी, तब ये चीनी राजदूत के साथ गले मिल रहे थे।

पीएम ने 26/11 हमले को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार के समये जब उरी में आतंकी हमला हुआ था तब हमने उरी का बदला घर में घुस कर आतंकियों को मार कर लिया , सरकार में फर्क होता है इसके साथ ही कहा कि नेता में भी फर्क होता है।  मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने महा गुजरात आंदोलन के दौरान कई युवाओं को मार दिया 2001 में जब कच्छ में भूकंप आया तो हमारी सरकार ने यहां पर काफी तेजी से काम किया. कांग्रेस ने हमेशा ही गुजरात को बैर की नजर से देखा है।

...

Featured Videos!