पीएम को शर्म आनी चाहिए - शरद पवार

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:26 AM IST


पीएम को शर्म आनी चाहिए - शरद पवार

कांग्रेस अध्यक्ष और पाक अधिकारियों के साथ हुई मिटिंग में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के नेताओं व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे लेकर शरद पवार का बयान सामने आया है।
Dec 13, 2017, 4:04 pm ISTNationAazad Staff
sharad pawar
  sharad pawar

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोप को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उन्हें शर्म आनी चाहिए’। वहीं दूसरी तरफ मोदी के बयान को लेकर राहुल गांधी ने भी मोदी के बयान को अस्वीकार्य करार दिया।

गौरतलब है कि रविवार को मोदी ने रैली को संबोधीत करते हुए कांग्रेस पर जम कर निशाना साधते हुए कांग्रेस और पाक अधिकारियों की बैठक को लेकर गंभिर आरोप लगाया था। मोदी ने अपने बयान में कहा था पाकिस्तान गुजरात विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।

गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर ने मोदी पर अभद्र भाषा का इस्तमाल करते हुए मोदी को नीच कहा था।

पीएम मोदी के इस बयान पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि मोदी खतरनाक परिपाटी की शुरूआत रहे हैं और उन्होंने उनसे इस संबंध में राष्ट्र से माफी मांगने की मांग की थी।  

बहरहाल मोदी के इस बयान पर शरद पवार ने कहा प्रधानमंत्री को इस तरह के आरोप लगाते हुए शर्म आनी चाहिए। आपने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) और पूर्व रक्षा अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने किसानों की समस्याएं और देश के सामने मौजूद दूसरे मुद्दे नहीं सुलझाए लेकिन वह गुजरात चुनाव के दौरान ध्यान बांटने की चाल के तौर पर पाकिस्तान का कोण ला रहे हैं।

...

Featured Videos!