Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:35 AM IST
दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतराष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी का फायदा आम उपभोगता को होगा और कंपनियों के प्रतीस्पर्धा के चलते आने वाले दिनों में दाम में कमी आएगा। उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े अंतराष्ट्रीय उपभोगता संरक्षण सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि नया उपभोगता कानून लाया जा रहा है जिसके तहत ग्राहकों को अधिकारों से लैस किया गया है।
इस सम्मेलन के दौरान पीएम ने कहा कि जीएसटी पूरी तरह से लोगों के हीत में है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जीएसटी के चलते देश को नया कल्चर मिल रहा है। लंबे समय के बाद इसका सबसे बड़ा फैयदा उपभोक्ता को ही होगा। इस मौके पर पीएम ने कहा कि उपभोग्ता संरक्षण के लिए बहुत जल्द ही कानून लाया जाएगा।