पश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी, समझ में आ रहा दीदी हिंसा पर क्यों उतर आईं

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:58 AM IST

पश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी, समझ में आ रहा दीदी हिंसा पर क्यों उतर आईं

पश्चिम बंगाल में नॉर्थ २४ परगना जिले के ठाकुरनगर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नागरिकता कानून का जिक्र करते हुए कहा, 'बांग्लादेश, पाकिस्तान से लोगों को भागकर आना पड़ा। हम नागरिकता का कानून लाए हैं। संसद में यह कानून पारित होने दीजिए, इससे जनता को उनका अधिकार मिलेगा।
Feb 2, 2019, 2:01 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल से चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे है।नॉर्थ २४ परगना जिले के ठाकुरनगर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बड़े पैमाने पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि मुझे समझ में आ रहा दीदी हिंसा पर क्यों उतर आईं। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य रहा कि आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया। जितना देना चाहिए था।

मोदी ने कहा ने रैली को संबेधित करते हु कहा बजट का जिक्र करते हुए कहा, बजट तो एक शुरुआत भर है चुनाव के बाद जब पूर्ण बजट आएगा तो किसानों युवाओं और कामगारों की स्थिति और स्वस्थ्य हो जाएगी।''

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में कई बार किसानों के साथ कर्जमाफी की राजनीति देखने को मिली है। किसानों की आंख में धूल झोंकने की कोशिश की गई है, इसका कई बार सियासी दलों ने लाभ उठाया है। जिन किसानों को कर्जमाफी का लाभ मिलता था वे कुछ वर्षों के बाद फिर से कर्जदार बन जाते थे। अभी राज्यों में कर्जमाफी के नाम पर वोट मांगे गए। जिन्होंने कर्ज लिया नहीं उनका कर्ज माफ नहीं हुआ और जिसने लिया उनका १३  रुपया माफ हुआ, और ये कहानी मध्य प्रदेश की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब पूरा बजट आएगा तो कामगारों और किसानों की स्थिति और स्पष्ट हो जाएगा।

बता दे कि इस रैली के बाद मोदी दुर्गापुर में भी रैली को संबोधित करेंगे। वे २९४ किमी लंबी अंदाल-सैंथिया-पाकुड़-माल्दा और खाना-सैंथिया रेललाइन के विद्युतीकरण को भी देश को समर्पित करेंगे।

...

Featured Videos!