9 नवंबर को पीएम मोदी केदारनाथ का करेंगे दौरा,कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:41 AM IST


9 नवंबर को पीएम मोदी केदारनाथ का करेंगे दौरा,कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को केदारनाथ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे यहां नए निर्माण कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे। तीन माह के दौरान पीएम मोदी का यह तीसरा दौरा होगा।
Oct 29, 2018, 10:08 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है। राज्य के स्थापना दिवस यानी की 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ का दौरा करेंगे। इसके साथ ही पीएम यहां नव निर्मित भवनों का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही यह संभावना है कि गरुड़ चट्टी तक बने चार किलोमीटर लंबे मार्ग का उद्घाटन भी कर सकते हैं।

पीएम के आगमन की खबरों के साथ ही यहां की प्रशासन तैयारी में जुट चुकी है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री के दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी केदारपुरी में मौजूद रहेंगे। पीएम के दौरे के तुरंत बाद देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे।

गौरतलब है कि केदारनाथ धाम को फिर से बसाना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में एक है। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री की यह प्रदेश की तीसरी यात्रा होगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीएम गरुड़ चट्टी तक बने 4 किलोमीटर लंबे मार्ग का उद्घाटन भी कर सकते हैं। पीएम के द्वारा आपदा के दौरान पूरी तरह से तबाह हो चुके केदारनाथधाम को फिर से बसाने के लिए प्रदेश सरकार को बड़ी आर्थिक सहायता दी है।

...

Featured Videos!