PM मोदी १५ फरवरी को ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को दिखाएंगे हरी झंडी

Thursday, Feb 27, 2025 | Last Update : 10:10 AM IST


PM मोदी १५ फरवरी को ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी १५ फरवरी सुबह १० बजे ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी ‍दिखाएंगे। हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन १८ का नाम बदल कर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया था।
Feb 7, 2019, 10:40 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

ट्रेन १८ यानी की वंदे भारत एक्‍सप्रेस १५ फरवरी को ट्रैक पर उतरेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को १५ फरवरी को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे। मीडिया सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली से बनारस तक इस ट्रेन में सफर करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ८ घंटे ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर करेंगे, इस ट्रेन में पीएम मोदी के साथ रेलवे के कछ चुनिंदा अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बताया जा रहा है कि  प्रधानमंत्री १५ फरवरी की सुबह दस बजे इस ट्रेन को रवाना करेंगे और एक कार्यक्रम भी होगा जहां वह भाषण देंगे। १६ डिब्बे वाली यह ट्रेन पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी तथा दिल्ली एवं वाराणसी के बीच चलेगी। यह ट्रेन ३० साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी तथा दिल्ली एवं वाराणसी के बीच चलेगी।

इस ट्रेन की खासियत ये है कि ये देश की पहली बिना इंजन वाली १६ कोच की ट्रेन है। इसे भारतीय इंजीनियरों ने १८ महीने तैयार किया है। इस ट्रेन पर ९७ करोड़ की लागत आई है और इसे इंटिगरल कोच फैक्टरी चेन्नई ने बनाया है।

...

Featured Videos!