Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 03:01 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार २४ फरवरी को कुंभ के दौरे पर रहेंगे। जिसे बेहद ही खास माना जा रहा है। खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इस मौके पर पीएम, कुंभ में मौजूद साधु संतों से मुलाकात करेंगे और अक्षय वट कार्यक्रम के दर्शन में भी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि देश भर के १६ हजार से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को स्वच्छ कुंभ, स्वच्छ आभार नाम दिया गया है। यह कार्यक्रम कुंभ के स्वाच्छाग्रहियों (कुंभ के सफाई कर्मी, नाविक, पुलिसकर्मी व अन्य) को समर्पित होगा। पहले जानकारी थी कि प्रधानमंत्री १९ फरवरी को कुंभ में स्नान कर सकते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम २४ फरवरी को तय किया गया है।
कुंभ दौरे से पहले पीएम मोदी गोरखपुर में किसान योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत किसानों को साल में छह हज़ार रुपए सीधे बैंक खाते में दिए जाने हैं। इस योजना के तहत किसानों को पहली किश्त देने की पहल २४ फरवरी से शुरू होने जा रही है।
...