प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रदान करेंगे योग पुरस्‍कार, १२ स्मारक टिकट भी होंगे जारी

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:54 AM IST


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रदान करेंगे योग पुरस्‍कार, १२ स्मारक टिकट भी होंगे जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को योग पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। साथ ही आयुष स्‍मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
Aug 30, 2019, 1:05 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज योग के विकास में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए विजेताओं को योग पुरस्‍कार से सम्मानित करेंगे। और १२ आयुष स्‍मारक डाक टिकट जारी करेंगे। इसके साथ ही १० आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की शुरूआत भी करेंगे।

 योग के लिए चुने गए विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान करने की घोषणा इस वर्ष रांची में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की गई थी। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले साल के दो विजेताओं को भी पुरस्‍कार प्रदान किये जायेंगे।

 प्रधानमंत्री हरियाणा में १० आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों  का भी शुभारंभ करेंगे और यह अगले तीन वर्षों में १२,५०० आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को चालू करने की आयुष मंत्रालय की प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं।

बता दें कि १२ स्‍मारक डाक टिकटों पर आयुष प्रणालियों के इन इलाज करने वालों के महान कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। इनमें दिनशा मेहता, हकीम मोहम्मद अब्दुल लखवानी, स्वामी कुवाल्यानंद, हकीम मोहम्मद कबीरूद्दीन शामिल हैं। जबकि आयुष प्रणालियों से इलाज करने वालों के नाम पर डाक टिकट जारी करने का मकसद १८५० के बाद इस क्षेत्र से जुड़े आयुष रॉक स्टार को चिह्नित करना है।

...

Featured Videos!