एम्स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 08:09 PM IST

एम्स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अटल बिहारी वाजपेयी 1996 और 1999 के बीच तीन बार प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए।
Jun 29, 2018, 1:54 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे और वहां उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं।

गौरतलब है कि रविवार को भी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्‍स पहुंचे थे। जहां उन्होने करीब 40 मिनट तक रुककर अटल बिहाली वाजपेय का हाल चाल जाना और परिवार के सदस्‍यों से मुलाकात की।  बताया जा रहा है कि वाजपेयी अब भी कार्डियो थोरेसिक सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में हैं। किडनी में संक्रमण, छाती में संकुलन और यूरिन की समस्‍या से जूझ रहे हैं। मधुमेह के शिकार वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम कर रहा है। वाजपेयी डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) से जूझ रहे हैं। वह 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं।

एम्‍स ने जब पिछले दिनों वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया था, तब एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया था कि अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत में सुधार हो रहा है। उनकी किडनी अब सामान्य तरीके से काम कर रही है। जबकि हृदय गति, और बीपी भी सामान्य है। आशा है कि अगले कुछ दिनों में वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। कुल मिलाकर उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है, लेकिन इसके बाद उनका कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।

...

Featured Videos!