Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 11:10 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है। यह एक महीने में उनका तीसरा दौरा है। वाराणसी में मोदी ३३८२ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
इसमें ३१६७ करोड़ रुपये से डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन, होमीभाभा कैंसर संस्थान, बीएचयू में कैंसर सेंटर, गोईठहां एसटीपी, डब्ल्यूटीपी सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा सीरगोवर्धन स्थित रविदास जन्मस्थली पर सुंदरीकरण का कार्य, प्रसाद योजना से वाराणसी का पर्यटन विकास व कज्जाकपुरा में आरओबी सहित करीब २१४ करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी रविदास जयंती के मौके पर मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करने पंडाल में भी जाएंगे। यहां ट्रस्ट की ओर से पीएम को सम्मानित किया जाएगा। रोहनिया के पास औढ़े गांव में पीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर कई विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ रैली को भी संबोधित करेंगे।वाराणसी में पीएम मोदी मंगलवाल सुबह ९.१५ से दोपहर २.५५ बजे तक रहेंगे।
...