प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास

इस एक्सप्रेस वे को दिल्ली एक्सप्रेस वे से भी जोड़ने की योजना है।
Jul 14, 2018, 9:44 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। यह एक्सप्रेस वे राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों को जोड़ेगा।

यूपी में दो दिवसी दौरे के दौरान पीएम मोदी वाराणसी में 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां सिटी गैस वितरण परियोजना और वाराणसी-बलिया ईएमयू ट्रेन को का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र की भी आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री 15 जुलाई को मिर्जापुर जाएंगे, जहां वे राष्ट्र को बनसागर नगर परियोजना समर्पित करेंगे. इस परियोजना से इलाके में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद जिलों के किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा।

...

Featured Videos!