लोकसभा चुनाव : जीत के बाद मोदी का आज वाराणसी दौरा, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजा

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 11:03 AM IST

लोकसभा चुनाव : जीत के बाद मोदी का आज वाराणसी दौरा, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजा

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लोगों का आभार जताने के लिए आज वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे। बता दें कि मोदी ने इस लोकसभा चुनाव में २०१४ की तुलना में करीब एक लाख वोट ज्यादा पाए है।
May 27, 2019, 8:17 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।मोदी भारी जनादेश देने वाली जनता का आभार व्यक्त करेंगे इससे पहले वे प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

वाराणसी पहुंचने के बाद मोदी सड़क मार्ग से पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जाएंगे। उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा। यहां मोदी भाजपा के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के साथ मोदी की यात्रा से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। मोदी जहां जहां से गुजरेंगे वहां सुरक्षा, अर्धसैनिक और विशेष सुरक्षा दल के कर्मी बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं।

वाराणसी से लोकसभा चुनाव ४.७९ लाख वोटों के अंतर से जीतने के बाद मोदी की अपने निर्वाचन क्षेत्र की यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने न केवल अपनी सीट बचाए रखी बल्कि उन्होंने जीत का अंतर भी २०१४ के चुनाव की तुलना में करीब एक लाख वोट अधिक हासिल किए है। १९ मई के मतदान से पहले एक वीडियो संदेश में मोदी ने अपने आप को ‘काशीवासी’ बताया था और इस नगरी को अपना मार्गदर्शक कहा था।

...

Featured Videos!