Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:26 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देर शाम को तीन दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान मोदी फलस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की यात्रा करेंगे।
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी का फिलीस्तीन दौरा काफी खास माना जाना रहा है जिसके तहत यहां पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी है। बता दें कि पीएम मोदी का यह पहला फिलीस्तीन दौरा है। हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर आए थे, इस लिहाज़ से भी मोदी का यह दौरा काफी मायने रखता है।
पीएम मोदी 10 फरवरी को रामल्ला पहुंचेंगे। सबसे पहले वह यासिर अराफात म्यूजियम जाएंगे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह फिलस्तीनी शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली फलस्तीन यात्रा है। उन्होंने कहा कि फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत को लेकर उनका नजरिया सकारात्मक है। मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा जोर्डन के रास्ते 10 फरवरी को फलस्तीन से शुरू होगी। पीएम मोदी यूएई में छठे वर्ल्ड गवर्नमेंट शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
...