Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:28 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय विदेश दौरे पर फलस्तीन, यूएई और ओमान की यात्रा पर 9 फरवरी से 12 फरवरी तक रहेंगे। यात्रा के दौरान इन देशों से व्यापार, निवेश, सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, ऊर्जा समेत द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ बनाने पर बातचीत करेंगे।
पीएम मोदी 10 फरवरी को देर शाम यूएई पहुंचेंगे। यूएई में प्रधानमंत्री मोदी छठे वर्ल्ड गवर्नमेंट शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में मोदी ‘विकास के लिए प्रौद्योगिकी’ विषय पर बात करेंगे। बता दें कि यह पीएम मोदी की दूसरी यूएई यात्रा होगी। इससे पहले अगस्त 2015 में यहां आए थे। वहीं प्रधानमंत्री 11 फरवरी को ही ओमान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री वहां एक वृहद सामुदायिक समारोह में हिस्सा लेंगे।
भारत में यूएई के राजदूत अहमद अल बन्ना ने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-यूएई संबंधों की दिशा और हमारे नेताओं की विशेषताओं का परिचय देती है. भारत और यूएई के बीच सप्ताह में 1076 उड़ानें होती हैं. यूरोप और अमेरिका जाने वाले 50 प्रतिशत से अधिक भारतीय दुबई और अबूधाबी हो कर आते जाते हैं।
...