Monday, Mar 10, 2025 | Last Update : 03:50 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओखी प्रभावित लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री दौरे में कवरत्ती, कन्याकुमारी और तिरूवनंतपुरम में राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।
पीएम मोदी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा मछुआरों और किसान प्रतिनिधिमंडलों सहित तूफान से प्रभावितों लोगों की समिक्षा भी करेंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में ओखी तूपान ने कई इलोकों को प्रभावित किया था जिसके तहत कई लोगों की मौत भी हो गई।
राज्यों के दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि 'केंद्र सरकार ओखी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों पर निगरानी रखे हुए है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि उचित बचाव व राहत कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम कंधे से कंधे मिलाकर उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो चक्रवात के कहर से प्रभावित हुए हैं।
ओखी तूफान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही मोदी सरकार से इलाकों का दौरा कर पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई थी। राहुल गांधी ने इन इलाकों के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इनकी आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया है।
...