बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर पीएम मोदी बीजापुर में 'ग्राम स्वराज अभियान' का करेंगे शुभआरंभ

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 01:28 PM IST


बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर पीएम मोदी बीजापुर में 'ग्राम स्वराज अभियान' का करेंगे शुभआरंभ

‘ग्राम स्वराज अभियान’ के तहत 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा और राष्ट्रीय एवं ग्राम सभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Apr 14, 2018, 11:08 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

देशभर में आज संविधान निर्मात बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 127वी जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तसीगढ़ का दौरा करेंगे। पीएम का ये दौरा बेहद ही खास माना जा रहा है कियों कि इस दौरान पीएम मोदी, प्रदेश में 'ग्राम स्वराज अभियान' और आदिवासियों के सामाजिक आर्थिक विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।

केंद्र सरकार इस अवसर पर 14 अप्रैल से लेकर 5 मई तक देश में ‘ग्राम स्वराज अभियान’ चलाएगी जिसके तहत इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में रहने वाले एससी, एसटी बहुल गांव में जन कल्याण योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

21058 गांव हैं जहां एससी, एसटी समेत दलितों की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों एवं बीजेपी के जन प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे इन गांवों में शिविरों का आयोजन करें। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी बीजापुर से करेंगे।

बहरहाल बीजापुर एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में सुरक्षा बल को जगह जगह पर तैनात कर दिया गया है।

...

Featured Videos!