पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 06:46 PM IST


पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उनके नाम पर बने संग्रहालय का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री इस दौरान लालकिले में अन्य संग्रहालयों का भी दौरा करेंगे।
Jan 23, 2019, 10:07 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में लालकिले पर सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मोदी उसी जगह पर याद-ए-जलियां संग्रहालय (जलियांवाला बाग और प्रथम विश्वयुद्ध पर संग्रहालय) और 1857 (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) पर संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय भी जाएंगे।

बोस और आजाद हिंद फौज पर संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए से संबंधित विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है। इसमें नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

और ये भी पढ़े : सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी

गौरतलब है कि आईएनए के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया गया था, उसकी सुनवाई लालकिले में ही हुई थी यही कारण है कि यहां पर संग्रहालय बनाया गया है।

तुम मुझे खून दो मै तुमहें आजादी दूंगा का वादा करने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है। सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और मां का नाम प्रभावती था। अपने सार्वजनिक जीवन में नेताजी को कुल 11 बार कारावास की सजा दी गई थी।

...

Featured Videos!