Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:18 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे के दौरान कई परियोजनाओं की आधारशीला रखी। पीएम मोदी ने यहां पर नया रायपुर स्मार्ट सिटी में इंट्रीग्रेटड कमांड सेंटर का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समाहरोह के दौरान पीएम मोदी ने भिलाई स्टील प्लांट का भी दौरा किया। इस दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जहां उन्होने रोडशो भी किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भिलाई में स्टील प्लांट के विस्तार, जगदलपुर हवाई अड्डा और नया रायपुर के कमांड सेंटर का लोकार्पण किया गया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भिलाई में IIT कैंपस के निर्माण और राज्य में भारत नेट फेस 2 पर काम शुरु हो गया है। जिसमें लगभग 22,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उपहार आज छत्तीसगढ़ को मिला है।
उन्होने ककहा कि राज्य का पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट्स, ट्रांसपोर्ट और सुरक्षा समेत सभी चीजों की व्यवस्था केंद्र द्वारा की जाएगी। यह पूरे देश की स्मार्ट सिटी के लिए उदाहरण होगा।
इस मौके पर पीएम ने कहा कि 1,100 करोड़ की लागत से बनने वाला ये IIT कैंपस छत्तीसगढ़ और देश के मेधावी छात्रों के लिए प्रोद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा का तीर्थ बनेगा, उन्हें कुछ नया करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। एकीकृत स्मार्ट सिटी परियोजना को सबसे पहले पूरा करने वाला देश का पहला शहर नया रायपुर है।
...